Tuesday, February 4, 2020

रोजनामचा क्या है ? - What is Journal ?

रोजनामचा दो शब्दों के संयोग से बना हुआ है।  इसमें पहला शब्द रोज है तथा दूसरा शब्द नामचा है।  रोज शब्द का मतलब प्रतिदिन से होता है और नामचा से मतलब दर्ज करने अर्थात लिखने से होता है। 

प्रत्येक दिन के लेंन-दिनों को तिथि अनुसार लिखे जाने को रोजनामचा कहते हैं।  व्यवसाय के घटना क्रमो को तिथि अनुसार लिखा जाना रोजनामचा कहलाता है।

बहुत पहले रोजनामचा लिखने का कोई खास तौर तरीका नहीं था, लोग जैसे-तैसे व्यावसायिक लेन-देंन को लिखा करते थे।

सन 1494 ई. में इटली के प्रसिद्ध विद्वान ल्यूक्स पेसियोली ने रोजनामचा तैयार करने का विशेष तरीका दिया।  उनके द्वारा दिए गए तरीके को दोहरा प्रतिष्ठि प्रणाली (Double Entry System) कहा जाता है।

ल्यूक्स पेसियोली द्वारा दिए गए तरीके के अनुसार व्यावसायिक घटना को दो-दो जगह लिखा जाता है।  एक जगह को डेबिट (Debit) तथा दूसरी जगह को क्रेडिट (Credit) कहा जाता है। 



Also Read:-

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *