Friday, May 18, 2018

पूंजी क्या है ? - What is capital?


उस धनराशि को पूंजी कहा जाता है जिसे व्यवसाय का स्वामी व्यवसाय में लगता है।  इसी राशि से व्यवसाय प्रारम्भ किया जाता है।

पूंजी को दो निम्न भागों में विभाजित किया जाता है :-


  1. स्थिर पूंजी(Fixed Capital) :- सम्पत्तिओं को प्राप्त करने के लिए जो धनराशि लगायी जाती है, वह स्थिर पूंजी कहलाती है, जैसे - मशीनरी तथा संयंत्र का क्रय, भूमि तथा भवन का क्रय। 
  2. कार्यशील पूंजी (Working Capital) :- पूंजी का वह भाग जो व्यवसाय के दैनिक कार्यों के लिए इस्तेमाल होता है, कार्यशील पूंजी कहलाता है। 
          कार्यशील पूंजी = चालु सम्पत्तियाँ - चालु दायित्व 


Read it for further knowledge :-


Share:
Location: Faridabad, Haryana, India

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *