Wednesday, September 26, 2018

दायित्व क्या होते हैं ? - What are the liabilities?

वह, धन जो व्यावसायिक उपक्रम को दूसरों को देना है, दायित्व कहलाता है ; जैसे लेनदार, देय बिल, ऋण एवं अधिविकर्ष इत्यादि। 
इस प्रकार दायित्व देयताएं हैं, ये सभी राशियां हैं, जो लेनदार को भविष्य में देय हैं। 

दायित्व के निम्नलिखित प्रकार हैं :-
  • स्थायी दायित्व - दीर्घकालिक या स्थायी दायित्वों से अभिप्राय ऐसे दायित्वों से है जिनका भुगतान एक लम्बी अवधि के पश्चात् होना है। उद्धरण के लिए ऋण-पत्र, दीर्घकालिक ऋण, दीर्घकालिक जमाएँ। 
  • चालु ऋण - चालु ऋण वे ऋण कहलाते हैं जिनका भुगतान अल्प अवधि में किये जाते हैं।  जैसे देय विपत्र, विविध लेनदार, बैंक अधिविकर्ष, अदत्त व्यय आदि। 



Read it for further knowledge :-

Share:
Location: DC-1375, Dabua Colony, Sector 50, Faridabad, Haryana 121001, India

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *