Monday, May 14, 2018

उद्देश्य के आधार पर लेखांकन के प्रकार क्या हैं ?- What are the types of accounting based on the objective?

विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति हेतु अलग-अलग प्रकार की लेखांकन पद्धतियां विकसित हुई हैं।  इन्हें लेखांकन के प्रकार कहा जाता है।

उद्देश्यों के आधार पर लेखांकन के मुख्य प्रकार निम्नलिखित हैं :-

  • वित्तीय लेखांकन (Financial Accounting) :- वित्तीय लेखांकन वह लेखांकन है जिसके अंतर्गत वित्तीय प्रकृति वाले सौदों को लेखबद्ध किया जाता है।  इन्हें सामान्य लेखाकर्म भी कहते हैं ोे इन लेखों के आधार पर लाभ-हानि या आय विवरण तथा चिट्ठा तैयार किया जाता है। 
  • लागत लेखांकन (Cost Accounting) :- लागत लेखांकन वित्तीय पद्धति की सहायक है।  लागत लेखांकन किसी  वास्तु या सेवा की लागत का व्यवस्थित या वैज्ञानिक विधि से लेखा करने की प्रणाली है।  इसके द्वारा वास्तु या सेवा की कुल लागत तथा प्रति इकाई लागत का सही अनुमान लगाया जा सकता है।  इसके द्वारा लागत पर नियंत्रण भी किया जा सकता है।  यह उत्पादन, विक्रय एवं वितरण की लागत भी बताता है। 
  • प्रबंध लेखांकन (Management Accounting) :- यह लेखांकन की आधुनिक कड़ी है।  जब कोई लेखा विधि प्रबंध की आवश्यकताओं के लिए आवश्यक सूचनाएं प्रदान करती है, तब इसे प्रबंधकीय लेखाविधि कहा जाता है। 

Read it for further knowledge :-

Share:
Location: Faridabad, Haryana, India

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *