Saturday, October 6, 2018

विनिमय विपत्र (Bill Of Exchange) क्या है ?

वह प्रपत्र जिसपर एक निश्चित राशि चुकाए जाने का आदेश होता है उसे विनिमय विपत्र कहते हैं। 

एक व्यक्ति के द्वारा लिखा गया तथा दूसरे व्यक्ति के द्वारा स्वीकार किया गया वह प्रपत्र जिसपर एक निश्चित राशि चुकाय जाने का आदेश होता है, उसे विनिमय विपत्र कहा जाता है। 

कोई व्यक्ति जब किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ उधार वास्तु बेचता है तो बेचने वाले का रुपया यहां बाकी रह जाता है।  बकाया राशि सही समय पर वसूल हो सके इसके लिए बेचने वाला व्यक्ति एक प्रपत्र तैयार करता है जिसपर बकाया राशि चुकाने का आदेश दिया जाया है। खरीदने वाले व्यक्ति (ऋणी) से उस पर हस्ताक्षर करा लिया जाता है। यही हस्ताक्षर युक्त प्रपत्र विनिमय विपत्र के नाम से जाना जाता है। 

इस प्रकार विनिमय-पत्र एक लिखित शर्तरहित आदेश-पत्र है। जिसके द्वारा एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को उसे उसके द्वारा निर्देशित किसी व्यक्ति को निश्चित अवधि के पश्चात एक निश्चित भुगतान करने का आदेश देता है। 

आधुनिक युग साख का युग मन जाता है क्योंकि लाखों रुपयों की वस्तुएं साख पर क्रय-विक्रय हुआ करती हैं। व्यवसाय बड़ी राशि का नकद भुगतान तुरंत देना या पाना कठिन होता है। साख-पत्रों ने भुगतान संबंधी ईसिस कठिनाई को दूर कर दिया है। इन साख-पत्रों में विनिमय-विपत्र के नाम भी उल्लेखनीय हैं। 

Bills Of Exchange लेनदार द्वारा लिखा जाता है और यह शर्तरहित प्रलेख है और इसमें भुगतान का आदेश होता है। 

Share:
Location: B-458, Nehru Ground, New Industrial Twp 1, New Industrial Town, Faridabad, Haryana 121001, India

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *