Tuesday, May 8, 2018

लेखांकन के उद्देश्य क्या हैं ? - What are the purpose of accounting?

लेखांकन के निम्नलिखित प्रमुख उद्देश्य हैं -


  1.  लेखांकन का प्रथम उद्देश्य सभी व्यावसायिक लेन-देनों का पूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से लेखा करना है।  सुव्यवस्थित ढंग से लेखा करने से भूल की संभावना नहीं रहती और परिणाम सुद्ध प्राप्त होता है। 
  2. लेखांकन का दूसरा उद्देश्य एक निश्चित अवधि का लाभ-हानि ज्ञात होता है।  
  3. लेखांकन का एक उद्देश्य संस्था की वित्तीय स्तिथि के संबंध में जानकारी प्राप्त करना है। 
  4. लेखांकन का एक कार्य वित्तीय वाली सूचनाएं प्रदान करना है जिससे प्रबंधकों को निर्णय लेने में सुविधा हो, साथ ही सही निर्णय लिए जा सकें। इसके लिए वैकल्पिक उपाय भी लेखांकन उपलब्ध कराता है। 
  5. व्यवसाय में कई पक्षों के हिट होते हैं, जैसे कर्मचारी वर्ग, प्रबंधक, लेनदार, विनियोजक आदि।  व्यवसाय में हिट रखने वाले विभिन्न पक्षों को उनसे संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराना भी लेखांकन का एक उद्देश्य है। 

Read it for further knowledge :-

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *