व्यक्तिगत खातों के लिए रोजनामचा में लेखा करने के नियम इस प्रकार हैं (Rules Of Journalising For Personal Accounts)
लेने वाले के खाते को डेबिट (Debit The Receiver)
देने वाले के खाते को क्रेडिट करें (Credit The Giver)
उदाहरण के लिए :-
रोहित को 5000 रुपये दिए, यहाँ पर रोहित का खाता व्यक्तिगत खता है, रोहित रुपये लेने वाला है अतः इस स्थिति में रोहित के खाते को डेबिट किया जायेगा।
विशाल से 2000 रुपये मिले, यहाँ पर विशाल रुपये देने वाला है अतः इस स्तिथि में विशाल के खाते को क्रेडिट किया जायेगा।
Also Read:-
- रोजनामचा क्या है ?
- रोजनामचा के क्या लाभ हैं ?
- रोजनामचा के उद्देश्य क्या हैं ?
- व्यक्तिगत खातों के लिए रोजनामचा में लेखा करने के नियम क्या हैं ?
- वास्तविक खातों के लिए रोजनामचा में लेखा करने के नियम क्या हैं ?
- अवास्तविक खातों के लिए रोजनामचा में लेखा करने के नियम क्या हैं ?
- रोजनामचा के प्रारूप क्या हैं ?
- रोजनामचा का विभाजन क्या है ?-
- एक साधारण रोजनामचा कैसे बनाया जाता है ?
- संयुक्त या मिश्रित प्रविष्टियाँ क्या है ?
- छूट अथवा कटौती क्या होता है ?
- अदत्त व्यय(Outstanding Expenses) क्या है और इसका लेखा कैसे किया जाता है ?
- पूर्वदत्त व्यय (Prepaid Expenses) क्या होते हैं और इसका लेखा कैसे किया जाता है ?
- ह्रास (Depreciation) क्या है और इसका लेखा किस प्रकार किया जाता है ?
- पूंजी पर ब्याज के journal ?- Interest On Capital
- आहरण पर ब्याज - Interest On Drawing
0 comments:
Post a Comment