अवास्तविक खातों के लिए रोजनामचा में लेखा करने के नियम इस प्रकार हैं (Rules Of Journilising For Nominal Account)
समस्त समस्त व्यय तथा हानियों को डेबिट करें (Debit All Expenses And Losses)
समस्त आय तथा लाभों को क्रेडिट करें (Credit All Income And Gains)
उदाहरण के लिए :-
वेतन का भुगतान किया। वेतन अवास्तविक खता है। यहां वेतन व्यय है। वेतन का भुगतान नकद किया जाता है। रोकड़ वास्तविक खाता है और वह जाने वाली वास्तु है इसलिए वेतन को डेबिट तथा रोकड़ को क्रेडिट किया जाता है।
ब्याज प्राप्त किया। ब्याज अवास्तविक खाता है और यह आय है इसलिए व्याज को क्रेडिट किया जाएगा और नकद या रोकड़ खाते को डेबिट किया जायेगा क्योंकि रोकड़ वास्तविक खाता है।
Also Read:-
- रोजनामचा क्या है ?
- रोजनामचा के क्या लाभ हैं ?
- रोजनामचा के उद्देश्य क्या हैं ?
- व्यक्तिगत खातों के लिए रोजनामचा में लेखा करने के नियम क्या हैं ?
- वास्तविक खातों के लिए रोजनामचा में लेखा करने के नियम क्या हैं ?
- अवास्तविक खातों के लिए रोजनामचा में लेखा करने के नियम क्या हैं ?
- रोजनामचा के प्रारूप क्या हैं ?
- रोजनामचा का विभाजन क्या है ?-
- एक साधारण रोजनामचा कैसे बनाया जाता है ?
- संयुक्त या मिश्रित प्रविष्टियाँ क्या है ?
- छूट अथवा कटौती क्या होता है ?
- अदत्त व्यय(Outstanding Expenses) क्या है और इसका लेखा कैसे किया जाता है ?
- पूर्वदत्त व्यय (Prepaid Expenses) क्या होते हैं और इसका लेखा कैसे किया जाता है ?
- ह्रास (Depreciation) क्या है और इसका लेखा किस प्रकार किया जाता है ?
- पूंजी पर ब्याज के journal ?- Interest On Capital
- आहरण पर ब्याज - Interest On Drawing
0 comments:
Post a Comment