Wednesday, December 15, 2021

अवास्तविक खातों के लिए रोजनामचा में लेखा करने के नियम क्या हैं ? - What is the rules of Journilising For Nominal Account ?

अवास्तविक खातों के  लिए रोजनामचा में लेखा करने के नियम इस प्रकार हैं (Rules Of Journilising For Nominal  Account)


समस्त समस्त व्यय तथा हानियों को डेबिट करें (Debit All Expenses And Losses)


समस्त आय तथा लाभों को क्रेडिट करें (Credit All Income And Gains)


उदाहरण के लिए :-

वेतन का भुगतान किया। वेतन अवास्तविक खता है। यहां वेतन व्यय है। वेतन का भुगतान नकद किया जाता है। रोकड़ वास्तविक खाता है और वह जाने वाली वास्तु है इसलिए वेतन को डेबिट तथा रोकड़ को क्रेडिट किया जाता है। 


ब्याज प्राप्त किया। ब्याज अवास्तविक खाता है और यह आय है इसलिए व्याज को क्रेडिट किया जाएगा और नकद या रोकड़ खाते को डेबिट किया जायेगा क्योंकि रोकड़ वास्तविक खाता है। 


Also Read:-

Share:

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Contact Form

Name

Email *

Message *