Thursday, April 30, 2020

ह्रास (Depreciation) के आयोजन के उद्देश्य क्या है ?

ह्रास के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य या आवश्यकता निम्नलिखित है :-


  1. सही उत्पादन लागत करने के लिए समुचित ह्रास की व्यवस्था करना आवश्यक है।  यदि ह्रास के लिए आयोजन न किया  जाए तो वस्तुओं की सही उत्पादन लागत की जानकारी नहीं होगी। 
  2. ह्रास एक प्रकार का व्यय है।  संपत्ति के निरंतर प्रयोग से इसके मूल्य में   है और इस कमी को प्रतिवर्ष लाभ-हानि खाते में लिखने आवश्यकता है अन्यथा शुद्ध लाभ या हानि का सही-सही पता नहीं लग सकता है। 
  3. किसी भी व्यवसाय को सही वित्तीय स्थिति का अध्ययन उसके चिट्ठे द्वारा होता है। अतः यह आवश्यकता है की चिट्ठे में सभी सम्पत्तियों को उनके वास्तविक मूल्य पर दिखाया जाए। 
  4. ह्रास का एक उद्देश्य यह भी है  कि जब संपत्ति का जीवन काम समाप्त हो जाए तो नयी संपत्ति खरीदकर उसका पुनः स्थापन किया जा सके। 
  5. पूंजी को सुरक्षित रखने की दृष्टि से भी ह्रास प्रबंध किया जाता है। 

Share:
Location: Faridabad, Haryana, India

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *